Live: डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय पहुंची सेना, राजनाथ की हाई लेवल मीटिंग

Live Updates

  • 1:01 PM IST

    बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के बीजेपी इंचार्ज अनिल जैन के साथ दिल्ली के बीजेपी हेडक्वॉर्टर में बैठक कर हालात पर चर्चा की.

  • 12:19 PM IST

    डेरा मुख्यालय की तरफ बढ़ती सेना और रैपिड एक्शन फोर्स.
  • 12:18 PM IST

    पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने खट्टर सरकार को कड़ी फटकार लगाई. कल की हिंसा को लेकर फटकार. कोर्ट ने कहा- ऐसा लगता है कि सरकार ने सरेंडर कर दिया. सियासी फायदे के लिए शहर को जलने दिया गया.

  • 12:15 PM IST

    सिरसा में डेरा हेडक्वार्टर के बाहर पहुंची सेना, पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स. सुरक्षाबलों की डेरा समर्थकों से बाहर आने की अपील. डेरा के बाहर रोडवेज बसें खड़ी हैं, समर्थकों को इन्हीं बसों में ले जाने की तैयारी.

  • 11:50 AM IST

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर उच्चस्तरीय बैठक. एनएसए, गृह सचिव और आईबी प्रमुख बैठक में शामिल.

  • 11:35 AM IST

    डेरा सच्चा सौदा परिसर में घुसी सेना और पुलिस
  • 11:34 AM IST

    सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा हेडक्वार्टर परिसर में घुसी सेना.
  • 11:30 AM IST

    राम रहीम को रोहतक के इसी सुनरिया जेल में रखा गया है.
  • 10:42 AM IST

    कुरुक्षेत्र में पुलिस और प्रशासन डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रम सील किए. अंबाला, यमुनानगर सहित पूरे हरियाणा में 36 आश्रम सील किए.

  • 10:23 AM IST

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कहा कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को बलात्कार का दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है और स्थिति ‘‘तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा स्थित पंचकूला नियंत्रण कक्ष के अनुसार, पंचकूला और सिरसा में स्थिति बेहद तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।’’ उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि हिंसा में कल से अब तक 31 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में 29 लोग पंचकूला में मारे गए और दो लोग सिरसा में मारे गए. अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण है.

रेप केस में गुरमीत राम रहीम को कोर्ट की ओर से दोषी ठहराए जाने के दूसरे दिन भी आज पंजाब-हरियाणा में तनाव पसरा हुआ है. हालांकि हालात काबू में हैं और किसी तरह की अप्रिय सूचना अब तक नहीं मिली है. अब सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से डेरा प्रेमियों को निकालने की कोशिश हो रही है. सेना, पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान डेरा  के बाहर डटे हुए हैं. इनसे लगातार बाहर निकलने की अपील की जा रही है.

15 साल पुराने साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से शुक्रवार को दोषी करार दिया गया. फैसले के तुरंत बाद राम रहीम समर्थकों ने पंजाब, हरियाणा, समेत दिल्ली एनसीआर में जमकर उत्पात मचाया. हरियाणा का आम तौर पर शांत और सहज रहने वाले पंचकूला शहर सुलगने लगा और हर तरफ मौत और तबाही का मंजर देखने को मिला. पंचकूला और सिरसा की हिंसा में कुल मिलाकर 31 लोग मारे गए. राम रहीम समर्थकों ने पंचकूला में करीब 100 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी. अब तक करीब 540 डेरा समर्थकों को हिरासत में लिया गया है.

इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी कई जगह हिंसक घटनाएं हुईं. रामरहीम के समर्थकों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी दो बोगियों में आग लगा दी. वहीं मंडावली और कुछ अन्य स्थानों पर बसों में भी आग लगाई. दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया.

वहीं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. राम रहीम की संपत्ति बेचकर हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. इसके लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति का ब्योरा मांगा है. व्यापक नुकसान देखकर ही हाई कोर्ट ने स्वत ज्ञान लेते हुए ये फैसला सुनाया. राम रहीम और उसके समर्थकों के लिए ये एक बड़ा झटका है.

 

read more- India.com