LIVE: मॉब लिंचिंग पर विपक्ष ने संसद में घेरा, सरकार ने कहा- राज्यों का मामला

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यसभा में मॉब लिंचिंग और गोहत्या के मुद्दे पर बहस हुई. राज्यसभा में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में मॉब लिंचिंग और गोरक्षकों के मुद्दे पर बोल दिया है, अगर जरुरत होगी तो PM सदन में बयान देंगे.

अहीर ने कहा कि देश में 5 राज्यों में गोहत्या पर रोक नहीं है, बाकी सभी राज्यों में गोहत्या पर रोक है. मंत्री ने कहा कि मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर राज्य सरकारों को एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.गोरक्षा के नाम पर हरियाणा में हुई हत्या लेकर गृह मंत्रालय ने बताया कि अभी 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

मुलायम का सरकार पर वार

 

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को दोनों सदनों में हंगामा हुआ. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सदन में चीन और पाकिस्तान का मुद्दा उठाया है. मुलायम सिंह ने कहा कि हम चीन के मामले में हमेशा बोले हैं, चीन भारत पर हमले की तैयारी कर चुका है. हमारे विरोध के बावजूद भी तिब्बत को चीन को दिया गया था, चीन अगर हमपर हमला करेगा तो तिब्बत के जरिये ही करेगा.

मुलायम सिंह ने कहा कि हमें तिब्बत की आजादी की मांग उठानी चाहिए, पूरा देश दलाई लामा के साथ है. उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर भी साथ आकर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. भूटान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. सरकार को बोलना चाहिए कि हमारी इस पर क्या तैयारी है.

लोकसभा में भी हुआ हंगामा

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे भरी रही है. बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, इस दौरान पीएम मोदी भी लोकसभा में मौजूद थे. भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित तक दी गई थी.

वहीं राज्यसभा में शरद यादव ने भी राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज भी जंतर-मंतर पर कई किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार चुप है.

 

read more- aajtak