LIVE राम VS मीरा: वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले संसद के बैलेट बॉक्स की गिनती

देश को आज नया राष्ट्रपति मिलेगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 तारीख को वोट डाले गए थे, जिसके बाद आज शाम 5 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि आखिर रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में से कौन राष्ट्रपति बनेगा. वोटों की गिनती संसद के रुम नंबर 62 में होगी.

राष्ट्रपति चुनाव नतीजे के लाइव अपडेट्स –

– वोटों की गिनती शुरू हो गई है, सबसे पहले संसद के बैलेट बॉक्स की गिनती हो रही है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम और आंध्र प्रदेश की गिनती चल रही है.

– सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था. इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया.

read more- aajtak