LIVE: राहुल की ताजपोशी के बाद सोनिया बोलीं- सत्ता नहीं देश की सेवा करना मकसद

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इस मौके पर कहा कि देश में डर का माहौल है, राहुल मुश्किल दौर में पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
इस मौके पर सोनिया गांधी ने राहुल को आर्शीवाद और बधाइयां दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सामने नया दौर और उम्मीदें हैं। सोनिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में यह मेरा आखिरी संबोधन है। सोनिया ने कहा कि गांधी परिवार का हर सदस्य देश की आजादी के लिए जेल गया। इंदिरा ने उन्हें बेटी की तरह अपनाया।

सोनिया ने कहा कि इंदिरा की हत्या ने मेरा जीवन बदल दिया। मैं अपने पति और बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहती थी, लेकिन फिर मेरा सहारा, मेरे पति को भी मुझसे छीन लिया गया है, वो मेरे लिए बहुत मुश्किल दौर था। उन्होंने कहा कि

आपको बता दें कि सोनिया को अपने संबोधन को बीच में ही रोकना पड़ा क्योंकि कांग्रेस समर्थक लगातार आतिशबाजी कर रहे थे। हालांकि कुछ देर में उनका भाषण फिर से शुरू हो गया।