LIVE- वाराणसी में बोले पीएम मोदी, कहा- यूपी के लोगों की तपस्या बेकार नहीं जाएगी

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी आज किसान लोन और होम स्कीम योजना लॉन्च करने के बाद पशु मेले और शौचालय का उद्घाटन किया और कहा कि महात्मा गांधी जी के सपने के साकार करूंगा।

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभान्वित लोगों को सर्टिफिकेट दिए।

पीएम मोदी ने कहा मैं काल्पन नहीं कर सकता कि सुबह-सुबह चारो तरफ लोगो ही लोग नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं धुप में खड़े लोगों को विशवास दिलाता हूं कि आपकी तपस्या बेकार नहीं जायेगी।

पीएम मोदी ने कह कि पशु धन योजना से लोगों को बहूत लाभ होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि पशु पालक ही देश कि नीव हैं, इनके बल पर ही खेती सफल हो पाई है

पीएम मोदी ने कहा कि हम वोट के हिसाब का काम नहीं करते।

पीएम मोदी ने कहा अब तक किसी भी सरकार ने पशु पलकों के लिए काम नही किया।

पीएम मोदी ने कहा कि पशुपालन और दूध उत्पादन से किसानों को होगा लाभ।

गरीबों के सपने साकार

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में 18 योजनाओं का शुभारम्भ करते हुए कहा था कि हमारी सरकार की कोशिश है कि गरीब की जिंदगी में बदलाव लाने के अवसर तैयार करने वाले सपने साकार हों।

एक हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने यहां करीब एक हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद कहा, हर समस्या का समाधान आखिर विकास में ही है। पहले ऐसी सरकारें आयीं, जिनमें विकास से नफरत जैसा माहौल था।

Read more at-