
कार्डिफ: पहले मैच में आसान जीत के बाद खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है. जहां इंग्लिश टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं, वहीं कीवियों की उम्मीदें पहले मैच में बारिश की वजह से धुल गईं थीं और वह इस मैच में जीत दर्ज करके उन्हें फिर से जगाना चाहेगी. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था जिससे उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा. यह मुकाबला क्वार्टरफाइनल जैसा हो गया है क्योंकि यदि इंग्लैंड टीम जीतती है तो वह लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल का दावा पुख्ता कर लेगी.
कीवी टीम ने पिछले चार साल में इसी तरह की परिस्थितियों में इंग्लैंड से 9 मैच खेले हैं. इनमें पांच मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है, जबकि चार में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. ऐसे में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.