बर्मिंघम: वनडे में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय मुसीबतों के दौर से गुजर रही है. वनडे में मिनी वर्ल्ड कप के रूप में पहचान रखनी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाने का खतरा मंडरा रहा है. इस टूर्नामेंट में उसे अब तक किस्मत का भी साथ नहीं मिला है. बारिश ने उसके अरमानों को दो बार धोया है और करो या मरो वाले मैच में आज बर्मिंघम में उसकी टक्कर मेजबान इंग्लैंड से है, जो उसे कड़ी चुनौती देने का दम भर रही है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं. एरॉन फिंच (50 रन, 47 गेंद) और स्टीव स्मिथ (16) क्रीज पर हैं. फिंच ने 47 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. डेविड वॉर्नर ने 25 गेंदों में 21 रन बनाए.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.