नई दिल्ली: टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पहले खुद को वनडे फॉर्मेट और इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढालने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला प्रैक्टिस मैच खेल रही है. दूसरी प्रैक्टिस मैच 30 मई को बांग्लादेश से होगा. इसके बाद 4 जून से उसका खिताब बचाने का अभियान शुरू होगा. कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया की ओर से युवराज सिंह जहां अनफिट हैं, वहीं रोहित शर्मा देरी से टीम से जुड़ पाए हैं. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. ल्यूक रॉन्ची (51) क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिलाई. उन्होंने 20 रन पर मर्टिन गप्टिल (9) को आउट किया. दूसरे विकेट के लिए रॉन्ची और विलियम्सन ने 43 रन जोड़े
न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत धुरंधर मार्टिन गप्टिल और ल्यूक रॉन्ची ने की. कीवी टीम को गप्टिल से उम्मीद रही होगी कि वह प्रैक्टिस के मौके को भुनाएंगे, लेकिन चोट के बाद वापसी कर रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनको जल्दी ही पैवेलियन लौटा दिया. गप्टिल नौ रन ही बना पाए और भुवनेश्वर कुमार को कैच दे बैठे. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रॉन्ची और विलियम्सन ने 43 रन जोड़े. शमी ने केन विलियम्सन (8) को 63 रन पर लौटा दिया. फिर उसी ओवर में नील ब्रूम (0) को धोनी के हाथों कैच करा दिया. चौथा विकेट 86 रन पर गिरा, जब स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार ने कोरी एंडरसन (13) को बोल्ड कर दिया.
युवराज सिंह और रोहित शर्मा नहीं खेल रहे
शनिवार को खबर आई थी कि युवराज सिंह फिट नहीं हैं और उन्होंने नियमित प्रैक्टिस नहीं की थी, लेकिन अब खबर यह है कि युवी प्रैक्टिस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके साथ ही ओपनर रोहित शर्मा भी नहीं खेल रहे हैं. वैसे टीम इंडिया ने पिछले लगभग चार माह से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है. हाल ही में वह टी-20 क्रिकेट के दौर से आ रही है. ऐसे में प्रैक्टिस मैच काफी अहम हैं. खुद विराट कोहली लय हासिल करना चाहेंगे, जो आईपीएल में फेल रहे थे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ किया है कि युवराज सिंह वायरल बुखार से पीड़ित हैं. उनमें तेजी से सुधार हो रहा है. युवराज को आराम की सलाह दी गई है. साथ ही वह 28 मई को ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले प्रैक्टिस मैच में नहीं खेल सकेंगे. हालांकि अभी उनके पास 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस का मौका रहेगा. अब देखने वाली बात होगी कि वह फिट हो पाते हैं कि नहीं. अन्यथा उनको पाकिस्तान के खिलाफ बिना मैच प्रैक्टिस के ही उतरना पड़ेगा. दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओपनर रोहित शर्मा शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के कारण रविवार को टीम के साथ शामिल हो रहे हैं और इस कारण वह इस प्रैक्टिस मैच के लिए मैदान पर नहीं उतर पाएंगे
गौरतलब है कि भारत को अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के साथ खेलना है. बोर्ड ने कहा है कि वह उस मैच के लिहाज से युवराज की स्थिति पर नजर रखे हुए है.
टीम इंडिया ने अपना पिछला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में भारतीय धरती पर खेला था. ऐसे में वह लगभग चार माह से वनडे से दूर है. इतनी ही नहीं इस बीच उसको चोट से भी जूझना पड़ा था और रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने इसके बाद ही वापसी की है. वैसे शमी और रोहित को आईपीएल में खेलने का मौका मिला, लेकिन अश्विन पूरी तरह बाहर रहे.
वैसे पिछले कुछ समय से आर अश्विन का प्रदर्शन वनडे में उतना प्रभावी नहीं रहा है, फिर भी अश्विन की मानें तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया है और वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने तरकश में नए तीरों के साथ तैयार हैं.
मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और केदार जाधव भी चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व आत्मविश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगे.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, ल्यूक रॉन्ची, नील ब्रूम, जिमी नीशाम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कोरी एंडरसन, मिचेल सैंटनर, जीतन पटेल, एडम मिल्ने, मिशेल मैक्लेनेघन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.