LIVE: PM मोदी और इजरायल के पीएम नेतन्याहू के बीच बैठक जारी

इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक जारी है. इसके बाद वह मुंबई आतंकी हमले के पीड़ित बेबी मोशे से मुलाकात करेंगे. मोशे अपने परिवार के साथ मोदी से होटल में मुलाकात करेगा. इससे पहले रिवलिन ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया. दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले. इस दौरान पीएम मोदी सफेद सूट पहने हुए थे और नीली रुमाल लिए थे. दरअसल, इजरायल के झंडे का रंग सफेल और नीला है. अब दोनों देशों के बीच करीब 17 हजार करोड़ का समझौता होगा. फिलहाल

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के नाम की शुरुआत आई से होती है. आई फॉर इंडिया और आई फॉर इजरायल यानी इंडिया इजरायल के लिए है और इजरायल इंडिया के लिए है. उन्होंने कहा कि आई विद इजरायल और आई विद इंडिया यानी इंडिया इजरायल के साथ और इजरायल भारत के साथ. इसके अलावा मोदी ने इजरायल का मतलब इजरायल इज रियल फ्रेंड बताया.

 

read more- aajtak