LIVE: PM मोदी और इजरायल के पीएम नेतन्याहू की मुलाकात में हुए ये अहम समझौते

इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक जारी है. इस मुलाकात के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस में दोनों देशों के बीच हुए तमाम समझौते की जानकारी दी गई. इस दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने समझौते से संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया.

इजरायल से कृषि क्षेत्र के लिए और गंगा की सफाई के लिए समझौता तो हुआ ही साथ ही साथ इसरो और इजरायल की स्पेस एजेंसी के बीच भी करार हुआ है.

इसके बाद इजरायल पीएम नेतन्याहू ने अपने भाषण में एक बार फिर पीएम मोदी को मेरे दोस्त कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा, आप इतिहास रच रहे हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कल मोदी जी ने कहा था कि हम मिलकर दुनिया बदल सकते हैं, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि हम कई क्षेत्रों में मिलकर नई इबारत लिख सकते हैं. हमें कई संभावनाएं नजर आ रही हैं. दो दिनों में पीएम मोदी से हुई बातचीत के बाद काफी उत्साहित हूं. हम बात कर रहे हैं एक साथ काम करने की. हम बात कर रहे हैं थर्ड वर्ल्ड की. हम आतंकवाद की चुनौती झेल रहे हैं. हम अब एकदूसरे के साथ इस मामले में मिलकर लड़ेंगे. मुंबई हमले का शिकार हुए मोशे से मिलकर पीएम मोदी इस बात की तस्दीक करेंगे. अपने भाषण के बाद नेतन्याहू ने एक बार फिर मोदी को मेरे दोस्त कहा और गले लगाया.’

इसके बाद वह मुंबई आतंकी हमले के पीड़ित बेबी मोशे से मुलाकात करेंगे. मोशे अपने परिवार के साथ मोदी से होटल में मुलाकात करेगा.

इससे पहले राष्ट्रपति रिवलिन ने प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी का स्वागत किया. दोनों नेता एक दूसरे से गले भी मिले. इस दौरान पीएम मोदी सफेद सूट पहने हुए थे और नीली रुमाल लिए थे. दरअसल, इजरायल के झंडे का रंग सफेल और नीला है.

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के नाम की शुरुआत आई से होती है. आई फॉर इंडिया और आई फॉर इजरायल यानी इंडिया इजरायल के लिए है और इजरायल इंडिया के लिए है. उन्होंने कहा कि आई विद इजरायल और आई विद इंडिया यानी इंडिया इजरायल के साथ और इजरायल भारत के साथ. इसके अलावा मोदी ने इजरायल का मतलब इजरायल इज रियल फ्रेंड बताया.

उन्होंने इजरायली राष्ट्रपति से कहा कि आप प्रोटोकॉल तोड़कर लेने आए. यह आपका सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रति प्रेम है. वह इजरायल में हुए स्वागत से अभिभूत हैं. वहीं, इजरायली राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि उनको अपनी भारत यात्रा याद रहेगी. यह दोनों देशों की दोस्ती के लिए ऐतिहासिक दिन है.

इससे पहले मंगलवार को मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर इजरायल दौरे पर पहुंचे, जहां इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. आज पीएम मोदी के इजरायल दौरे का दूसरा दिन है. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, निवेश और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्र में समझौते हो सकते हैं. गंगा सफाई अभियान को लेकर भी दोनों देशों के बीच करार होने की संभावना है. दुनिया में पानी शुद्धिकरण की सबसे बेहतरीन तकनीक इजरायल के पास ही है.

 

read more- AAJTAK