दुनिया भर में चल रहे porn business का सबसे तेज़ी से बढ़ता सेक्टर है- Interactive webcam. रोमानिया में हज़ारों लड़कियां स्टूडियोज़ और घरों से ‘कैम गर्ल’ का काम करती हैं.
चौबीस घंटे चलने वाले इस बाज़ार के ज़्यादातर ग्राहक उत्तर अमरीका और पश्चिमी यूरोप के हैं.
बुखारेस्ट में एक ऊंची इमारत के बाहर नौजवान महिलाएं धुआं उड़ा रही हैं, बात कर रही हैं, हंस रही हैं.
सुबह की धूप है लेकिन उन्होंने भारी मेकअप, ऊंची हील और भड़कीले-चमकदार कपड़े पहन रखे हैं.
‘Studio 20’ के पास इस इमारत की पहली और दूसरी मंज़िल है. कुल चालीस कमरे हैं. बंद कमरे का मतलब कि वहां एक महिला वेबकैम पर किसी अंतरराष्ट्रीय ग्राहक के साथ लाइव है. जब तक वह अकेली उस कमरे में है, यह पूरी तरह क़ानूनी है.
Online relation/Dating और Cyber sex के इस दौर में, कैमरे के सामने की ये लड़कियां ‘मॉडल्स’ हैं और उन्हें देख रहे लोग ‘सदस्य’ हैं.
लाना कमरा नंबर 8 में काम करती हैं. कमरे में एक गोल बेड और कुशन लगा हुआ है और एक तरफ़ उनके कपड़े रखे हुए हैं.
वह बताती हैं, ‘मैं आम तौर पर ड्रेस, अंतर्वस्त्र या लेदर पहनना पसंद करती हूं.’
इस कमरे में एक Big computer screen, एक महंगे कैमरे और फोटो लाइट भी रखी है. जिसके ज़रिये ‘Adult website’ के कुछ customer उन्हें Live देख सकते हैं. लेकिन उन्हें तब तक पैसे नहीं मिलते, जब तक कोई ‘Customer’ उन्हें ‘one-to-one’ बातचीत करने के लिए नहीं चुनता.
हर रोज़ आठ घंटे काम करके वो हर महीने चार हज़ार यूरो यानी करीब तीन लाख रुपये कमा लेती हैं– जो रोमानिया की औसत आय का दस गुना है.
लाना के काम से स्टूडियो को भी लगभग इतनी मासिक आमदनी होती है. लेकिन स्टूडियो के content को online cam site ‘Live Jasmine‘ पर चलाया जाता है जिससे आमदनी दोगुनी यानी आठ हज़ार यूरो हो जाती है. यही website customer से credit card के ज़रिये भुगतान लेती है
Live jasmine दुनिया की सबसे बड़ी Internet cam based website है. हर रोज़ करीब 3.5 से 4 करोड़ लोग वेबसाइट पर आते हैं. हर वक़्त 2000 मॉडल ऑनलाइन रहती हैं. यह समझना मुश्किल नहीं है कि वेबकैम इंडस्ट्री ने 2016 में किस तरह अंदाज़न दो से तीन बिलियन डॉलर की कमाई की
What Happens in Live chat
लाना बताती हैं, ‘ज़्यादातर बातें ही होती हैं. कई बार मैं रोल-प्ले करती हूं. इसका एक हिस्सा न्यूडिटी से जुड़ा होता है.’
वह बताती हैं कि कई बार लोग ऐसी चीज़ें करने के लिए दबाव बनाते हैं, जो वो नहीं करना चाहतीं
सबसे अहम बात है कि पैसे देने वाले सदस्य को ज़्यादा से ज़्यादा समय तक बांधे रखना.
स्टूडियो 20 की पीआर मैनेजर आंद्रा चिर्नोगियानू कहती हैं, ‘आपके पास क्यूट और सेक्सी होने के लिए 10 मिनट होते हैं और इसके बाद आपके पास बात करने के लिए कुछ होना चाहिए, वरना सदस्य वहां नहीं रुकेगा.
Source :bbc