लखनऊ. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंचें। प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पीएम मोदी यहां भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। योग दिवस को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री यहां रमाबाई अंबेडकर मैदान में 52 हजार लोगों के साथ योग करेंगे।
ये रहा शेड्यूल
-प्रधानमंत्री अमौसी हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से जानकीपुरम स्थित केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान पहुंच चुके हैं।
-पीएम मोदी सीडीआरआई और नए भवन का लोकार्पण किया। साथ ही नई प्रयोगशाला का भ्रमण भी किया।
-प्रधानमंत्री शाम करीब 6:10 बजे सीडीआरआई से सड़क मार्ग से होते हुए अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) पहुंचेंगे। यहां नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।
-इसके बाद 400 केवी लखनऊ-कानपुर डीसी ट्रांसमिशन लाइन का लोकार्पण करेंगे।
-एकेटीयू में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को आवास का आवंटन पत्र वितरित करेंगे।
-पीएम मोदी राजभवन में विश्राम से पहले मुख्यमंत्री के पांच, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे।
सुरक्षा का है कड़ा इंतजाम
-पीएम की सुरक्षा में 26 एसपी, 51 एएसपी, 137 सीओ, 224 इंस्पेक्टर, 992 एसआई, 163 महिला एसआई को तैनात किया जाएगा।
-12 ट्रैफिक इंस्पेक्टर,157 एसआई ट्रैफिक,123 हेड कांस्टेबल ट्रैफिक और 497 कांस्टेबल ट्रैफिक सम्हालेंगे सड़को की कमान।
-10 सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और 25 कंपनी पिएसी रहेगी सुरक्षा में मुस्तैद।
–ATS की दो टीमें रखेंगी हर हरकत पर नजर।
-एडीजी जोन लखनऊ अभय प्रसाद को नोडल अफसर बनाया गया है।
-400 सीसीटीवी के साथ रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर।
-ड्रोन कैमरे से भी होगी नीगरानी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.