MCD चुनाव: बीजेपी को झटका, मौजपुर में ‘आप’ तो सराय पीपल थला में जीती कांग्रेस

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) की सीटें मौजपुर वॉर्ड नंबर( 40 ई) और सराय पीपल थला पर हुए चुनाव का परिणाम आज यानि मंगलवार को आ गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झटका देते हुए मौजपुर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की नेता रेशमा ने कांग्रेस प्रत्याशी रेखा को 699 मतों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं सराय पीपल थला सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश गोयल ने बीजेपी प्रत्याशी मंगत राम शर्मा को 2743 वोटों से हराया.मौजपुर में 14 मई तो सराय पीपल थला में 21 मई को मतदान हुआ था.

मौजपुर सीट पर सपा प्रत्याशी के मौत के कारण चुनाव हुआ था रद्द

मौजपुर सीट पर लड़ रही सपा की प्रत्याशी की आकास्मिक मौत की वजह से चुनाव रद्द हो गया था. मौजपुर सीट पर 10 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. मौजपुर सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है.

मौजपुर सीट पर 14 मई को हुआ था चुनाव

मौजपुर सीट पर चुनाव में 14 मई को 47 मतदान केंद्रों पर 58 फीसद मतदान हुआ था. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 102 वोट कम पड़े थे. 2012 के चुनाव में यहां 26,134 वोट पड़े थे जबकि इस बार 26,032 लोगों ने मतदान किया। हालांकि, यह पूर्वी निगम में पिछले दिनों हुए चुनाव में पड़े वोटों से अधिक थे.

सराय पीपल थला सीट पर 21 मई को हुआ था चुनाव

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर-16 सराय पीपल थला वार्ड में 21 मई  को नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया था. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां कुल 46.37 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया था. इस वार्ड में कुल 53500 मतदाता हैं. मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए निर्धारित समय साढ़े पांच बजे के बाद भी आधे घंटे अधिक समय तक मतदान हुआ था.

read more-india.com

Be the first to comment

Leave a Reply