MCD Election Results LIVE: प्रचंड जीत की तरफ BJP

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के सभी 270 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. नजीतों में बीजेपी को तीनों एमसीडी में बहुमत हासिल हुआ है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं अगर वोटिंग को पैमाना माने तो लोगों में आप के ख़िलाफ भारी गुस्सा है. एमसीडी के नतीजे केंद्र और दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और आप के साथ-साथ कांग्रेस के भी भविष्य की बानगी माने जा रहे हैं.

MCD की 270 सीट का रुझान: बीजेपी 181, आप 40, कांग्रेस 39, अन्य 11

 

read more- ABP NEWS

Be the first to comment

Leave a Reply