
दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीडीआरआई विजिट के बाद अब अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(एकेटीयू) पहुंच चुके हैं। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एकेटीयू के योगदान की चर्चा की। वहीं, पीएम ने एकेटीयू के नए कैंपस का उद्धाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, वैज्ञानिक आधुनिक ऋषि की तरह होते हैं। वह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं। वह मानवता के कल्याण में लगे रहते हैं। आज मुझे इस टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के लोकार्पण का अवसर मिला है। डॉ अब्दुल कलाम से इसका नाम जुड़ा है। तकनीकि जगत के लिए उनसे बड़ा कोई नाम नही हो सकता। पीएम ने कहा, यूपी में हो रही गतिविधियों की देश के कोने-कोने में चर्चा है। यूपी सरकार उमंग के साथ विकास के रास्ते पर है। योगी अवरोधों को दूर करने का काम क रहे हैं। योगी मेहनत के साथ यूपी की बीमारियां दूर कर रहे हैं।
read more- AmarUjala
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.