Movie Review: प्यार, मस्ती और इमोशन से भरपूर है शाहरुख़, अनुष्का की ‘जब हैरी मेट सेजल’

डायरेक्टर- इम्तियाज अली
प्रोड्यूसर-  गौरी खान
स्टार कास्ट- शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अरु कृष्णांश वर्मा, चंदन रॉय, एवलिन शर्मा
जॉनर- रोमांटिक कॉमेडी
स्टार- 5/3

इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. लम्बे समय बाद शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी इस फिल्म में नजर आई.

कहानी- फिल्म की कहानी टूरिस्ट गाइड हैरी (शाहरुख़ खान) और उसकी क्लाइंट सेजल झावेरी (अनुष्का शर्मा) की है. सेजल यूरोप घूमने आती है. जहां उसकी सगाई उसके फियोन्से से हो जाती है. लेकिन इंडिया जाते समय उसे ये अहसास होता है कि उसकी इंगेजमेंट रिंग कही गुम हो गई है. जिसे ढूंढने के लिए सेजल वहीं रुक जाती है. तभी उसकी मुलाकात टूरिस्ट गाइड हैरी से होती है. जो उसे उसकी रिंग ढूंढने में मदद करता है. फिर शुरू होता कहानी में ट्विस्ट.

जब रिंग ढूंढते-ढूंढते दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ जाते हैं. हालांकि सेजल, हैरी से बार-बार कहती है कि सगाई की रिंग मिलते ही वह वहां से चली जाएगी. लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसा है जो उन्हें पास खींचती है. लेकिन क्या दोनों अपने प्यार का इज़हार कर पाएंगे? क्या सेजल की रिंग मिल पाएगी? और क्या सेजल हैरी को भूलकर अपने फियोन्से से शादी कर लेगी? इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी. जिसके लिए आपको सिनेमाहाल में जाना होगा.

डायरेक्शन- फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उनके जैसा कोई नहीं है. कैमरा वर्क काफी अच्छा है खासकर फिल्म के लोकेशन इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं. लेकिन कहीं कहीं फिल्म की कहानी थोड़ी बोर जरुर करती है.

एक्टिंग- फिल्म की पूरी कहानी शाहरुख़ और अनुष्का के इर्दगिर्द बुनी हुई है. फिल्म में दोनों की एक्टिंग काफी दमदार है जो आपको हँसाएगी और रुलाएगी. पहली बार गुजराती गर्ल बनी अनुष्का ने काफी सहजता से ये किरदार निभाया है. दोनों की केमेस्ट्री आपको बेहद पसंद आएगी.

म्यूजिक– फिल्म के सभी गाने आपको काफी पसंद आएंगे. खासकर ‘हवाएं-हवाएं’ सांन्ग आपके जुबां पर आसानी से चढ़ जाएगा.

देखें या नहीं- अगर आपको शाहरुख़ और अनुष्का की एक्टिंग पसंद है तो ये फिल्म आपको जरुर पसंद आएगी.

 

Read More- india.com