Movie Review: रिश्तों की गुत्थमगुत्थी और कॉमेडी का कॉकटेल है ‘मुबारकां’

फिल्म- मुबारकां
स्टार कास्ट- अर्जुन कपूर, अनिल कपूर ,इलियाना डीक्रूज, अथिया शेट्टी, नेहा शर्मा, रत्ना पाठक शाह
डायरेक्टर- अनीस बज्मी
जॉनर-  कॉमेडी ड्रामा
रेटिंग-  5/2.5

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुबारकां’ 28 जून को रिलीज हो गई. फिल्म में पहली बार चाचा-भतीजा की जोड़ी यानी अर्जुन कपूर और अनिल कपूर एक्टिंग करते हुए नजर आए हैं. वहीं फिल्म में अर्जुन कपूर डबल रोल में नजर आए हैं.

कहानी- फिल्म की कहानी संजय कपूर से शुरू होती है जिनकी एक कार दुर्घटना में मौत हो जाती है. इस एक्सीडेंट में बचते हैं संजय कपूर के दो बच्चे चरण और करण (अर्जुन कपूर). जिसे उनके बुआ और चाचा पालते हैं. दोनों अलग-अलग घरों में एकसाथ बड़े होते हैं. करण लंदन में तो चरण पंजाब में रहता है. दोनों की अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड है. करण की गर्लफ्रेंड (स्वीटी) इलियाना है तो वहीं चरण की गर्लफ्रेंड नफीसा (नेहा शर्मा) है.

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब चरण और करण के घर वाले दोनों की शादी के लिए लड़की ढूंढना शुरू करते है. इस बीच करण की शादी शंधू साहब की लड़की बिंकल (अथिया शेट्टी) से तय हो जाती है लेकिन वो स्वीटी से प्यार करता है और इस मुसीबत से बचने के लिए वह ये शादी की परेशानी अपने छोटे भाई चरण के गले में डाल देता है.

चरण थोड़ा सीधा है और वह घर वालों से डर कर बिंकल को देखने लंदन चला जाता है. लेकिन इस शादी से चरण खुश नहीं है क्योंकि वह नफीसा को पसंद करता है. लेकिन घर वालों से बोल नहीं पता है. बिंकल से उसकी शादी ना हो इसके लिए वह वह अपने चाचा करतार सिंह (अनिल कपूर) की मदद लेता है. जो अपने अजीबोगरीब आईडिया से सबको इस मुसीबत में और ज्यादा फंसा देते है.

फिर शुरू होता है चरण और करण और उसके पूरे परिवार के बीच शादी के लिए हां और ना का सिलसिला. जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा. लेकिन क्या चरण और करण की शादी अपनी पसंद से होगी और क्या दोनों अपने घर वालों को अपने प्यार के बारे में बोल पाएंगे, भोलीभाली बिंकल की शादी किससे होगी? इन सब सवालों के जवाब पाने के लिए आपको सिनेमाहॉल में जाकर पूरी मूवी देखनी होगी.

डायरेक्शन- अनीस बजमी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें कॉमेडी का तड़का है. फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छा है. उन्होंने बहुत अच्छे ढंग से सभी किरदारों को फिल्म में पेश किया है. सिनेमेटोग्राफी, कैमरा वर्क बढ़िया है.

एक्टिंग-फिल्म के हर एक किरदार ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है. डबल रोल में अर्जुन कपूर भी फिट दिखे. एक बार फिर अनिल कपूर ने अपने दमदार एक्टिंग के बदौलत पूरी फिल्म में चार चाँद लगा दिया है. उन्होंने करतार सिंह की भूमिका में लोगों को जमकर हंसाया है.

म्यूजिक- फिल्म के ज्यादातर गाने को आपको काफी पसंद आएंगे, खासकर मीका सिंह की आवाज में गाया हुआ ‘हवा हवा’ गाना आपके जुबान पर आसानी से चढ़ जाएगा.

देखें या नहीं- अगर आप साफ-सुथरी और कॉमेडी ड्रामा फ़िल्में पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपको जरुर पसंद आएगी.

read more- India.com