भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव खर्च की गलत जानकारी को लेकर अयोग्य घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव के दौरान पेड न्यूज पर किए गए खर्च को छुपाया था। चुनाव आयोग के समक्ष सूबत पेश किए गए, जिसके बाद आयोग ने मिश्रा को दोषी मानते हुए तीन साल के लिए अयोग्य घोषित किया।
शिकायतकर्ता राजेंद्र भारती ने 2012 में चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए मिश्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2008 में पेड न्यूज के खर्च को छुपाया था। चुनाव आयोग ने इस मामले में जांच शुरू की थी, जिसके खिलाफ नरोत्तम मिश्रा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका को खारिज कर दिया था। बता दें कि नरोत्तम मिश्रा को मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह कैबिनेट में दूसरे नंबर पर माना जाता है। मिश्रा के पास जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य के पदभार भी संभाले हुए थे।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.