MP: मंदसौर में कर्फ्यू के बाद काबू में हालात, शिवराज का मारे गए किसानों के परिजनों को 1-1 करोड़ देने का ऐलान

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में कर्फ्यू लगने के बाद हालात काबू में हैं. कल आंदोलन हिंसक होने के बाद गोली चलने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए किसानों के परिजनों को दिए जाने वाला मुआवजा बढ़ा कर एक करोड़ कर दिया गया है. इसके बाद भी सीएम शिवराज चौहान की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. शिवराज ने अब कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है.

 

 

आज किसान संगठनों ने मध्य प्रदेश बंद बुलाया है और कांग्रसे भी इसका समर्थन कर रही है. मंदसौर फिलहाल शांत हैं. मंदसौर में कर्फ्यू की नौबत हिंसा के बाद आई. पिपरियामंडी बही चौपाटी पर उपद्रवियों की तरफ से आगजनी की गई. पांच जून को भी उपद्रवियों ने ट्रकों का सामान लूट लिया गया था. उपद्रवी जिस जगह से निकले वहां दुकानें तोड़ी गईं और छोटे-छोटे दुकानदार यहां तक की महिलाओं की दुकानों तक को लूट लिया गया.

read more- ABP NEWS

Be the first to comment

Leave a Reply