मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में कर्फ्यू लगने के बाद हालात काबू में हैं. कल आंदोलन हिंसक होने के बाद गोली चलने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए किसानों के परिजनों को दिए जाने वाला मुआवजा बढ़ा कर एक करोड़ कर दिया गया है. इसके बाद भी सीएम शिवराज चौहान की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. शिवराज ने अब कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाया है.
#WATCH: CM Shivraj Chouhan appeals farmers to be peaceful, announces Rs 1 cr for families of deceased, 5 lakh for those injured in Mandsaur pic.twitter.com/kfBxrFrw4m
— ANI (@ANI_news) June 6, 2017
आज किसान संगठनों ने मध्य प्रदेश बंद बुलाया है और कांग्रसे भी इसका समर्थन कर रही है. मंदसौर फिलहाल शांत हैं. मंदसौर में कर्फ्यू की नौबत हिंसा के बाद आई. पिपरियामंडी बही चौपाटी पर उपद्रवियों की तरफ से आगजनी की गई. पांच जून को भी उपद्रवियों ने ट्रकों का सामान लूट लिया गया था. उपद्रवी जिस जगह से निकले वहां दुकानें तोड़ी गईं और छोटे-छोटे दुकानदार यहां तक की महिलाओं की दुकानों तक को लूट लिया गया.
read more- ABP NEWS
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.