नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई ने NEET 2017 परीक्षा की ओएमआर सीट जारी कर दी है. इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देखा जा सकता है. वहीं NEET 2017 परीक्षा की ऑन्सर सीट 15 जून को जारी की जा सकती है. अगर नीट की परीक्षा देने वाले को ओएमआर सीट से शिकायत है तो 14 जून को शाम 5 बजे तक वो इस ओएमआर सीट को चैलेंज कर सकता है.
कैसे करें OMR Sheet को चैलेंज
1- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं.
2- लॉगिन करने के लिए CBSE NEET 2017 OMR Challenge पर क्लिक करें.
3- एक विंडो खुलेगा, इसमें अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
4- शिकायत ऑप्शन पर जाकर प्रश्न संख्या के साथ शिकायत दर्ज करें.
5- अपनी शिकायत के समर्थन में जरुरी दस्तावेज साइट पर अपलोड करें.
6- सब्मिट पर क्लिक करें.
ओएमआर सीट 15 जून को जारी की जाएगी, ये सीट भी वेबसाइट पर दो दिनों के लिए ही रहेगी.
read more- Inkhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.