NEET 2017 Result: CBSE ने जारी किए नीट परीक्षा के नतीजे

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 23 जून  को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार www.cbseresults.nic.in और www.cbseneet.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा सुबह करीब 11 बजे की है। इससे दो दिन पहले, भारत सरकार के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल ने जानकारी दी थी कि नीट रिजल्ट 22 जून को आएगा। हालांकि शाम होते ही इस नोटिफिकेशन को हटा लिया गया था। इससे गुस्साए उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। सीबीएसई ने 15 जून को नीट परीक्षा की आंसर की जारी की थी, जिन्हें 16 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था। NEET 2017 एग्जाम में मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक 11.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 10.5 लाख छात्रों ने हिंदी या इंग्लिश भाषा में परीक्षा दी थी, जबकि करीब 1.25 से 1.50 लाख छात्रों ने क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दी थी। यह एग्जाम 7 मई को कराया गया था।

 

read more- jansatta

Be the first to comment

Leave a Reply