नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला लुक जारी हो गया है और इस पहले लुक में दीपिका पादुकोण को पद्मावती के रूप में सामने लाया गया है. इस फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है, ‘देवी स्थापना (नवरात्र की शुरुआत) के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से.’ पोस्टर में दीपिका पादुकोण काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. राजस्थानी गहनों में सजी दीपिका इस पोस्टर में हाथ जोड़े दिख रही हैं. फिल्म के इस पहले पोस्टर के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म अगले साल नहीं बल्कि इसी साल रिलीज हो रही है. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.