Paytm payments Bank लॉन्च: जानें क्या है और कैसे करेगा काम………

Noida:  पेटीएम ने मंगलवार को भारत में अपना पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अख़बारों और अपनी ब्लॉग पोस्ट में एक पब्लिक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी। Paytm Payments Bank में कई महीनों की देरी हुई है। लेकिन नोटिस के मुताबिक, पेटीएम के वॉलेट बिज़नेस को कंपनी के नए प्रोडक्ट पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को ट्रांसफर कर दिया गया है। पेटीएम द्वारा पिछले साल दीवाली के आसपास पेटीएम पेमेंट बैंक शुरू करने की योजना थी।

2015 में, आरबीआई ने पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा समेत 10 दूसरे लोगों को पेमेंट बैंक बनाने के लिए अनुमति दी थी। लेकिन अभी तक पेटीएम के अलावा, सिर्फ एयरटेल के पेमेंट बैंक ही चल रहे हैं।

Read more at:Gadgets 360

 

Click on below video to watch paytm bank news. Source:Vcc TV

 

Be the first to comment

Leave a Reply