कोच्चिः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करीब 11:00 बजे कोच्चि में केरल की पहली मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मोदी पलारिवट्टम स्टेशन से पथादिपल्लम के बीच मेट्रो का सफर भी करेंगे। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हो रहे इस उद्घाटन समाराेह में पीएम मोदी के साथ मंच पर वेंकैया नायडू, गवर्नर पी. सतशिवम, सीएम पी. विजयन, असेंबली में अपोजिशन के लीडर रमेश चेन्निथला, एर्नाकुलम के सांसद केवी थॉमस और मेट्रो मैन ई. श्रीधरन मौजूद रहेंगे। पहले मेट्रो मैन का नाम लिस्ट में नहीं था, जिसका विरोध हुअा था। बताया जा रहा है कि 25 किलोमीटर के पहले फेस में ट्रेन पलारिवट्टोम और अलुवा के बीच 13 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जबकि बाकी सेक्शंस पर अभी काम हो रहा है। कोच्चि मेट्रो के सभी स्टेशन पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगवाए जा रहे हैं।
‘पतंजलि के योग कैंप जाएंगे मोदी’
उद्घाटन के बाद मोदी दोपहर करीब 1:00 बजे मुख्यमंत्री विजयन और उनकी कैबिनेट के मंत्रियाें के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें राज्य के विकास के कामों पर चर्चा की जाएगी। यहां पतंजलि के योग कैंप में शामिल होंगे और दोपहर 2:15 बजे “रीडिंग डे” नाम से एक बुक का इनॉगरेशन करेंगे। बता दें कि कोच्चि मेट्रो का काम 2012 में शुरू हुआ था। चांडी सरकार ने इसका जिम्मा दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) को सौंपा था। डीएमआरसी के प्रिंसिपल एडवाइजर ई. श्रीधरन ने ही इस प्रोजेक्ट का इंस्पेक्शन किया था।
read more- punjabkesari
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.