PM Narendra Modi के बयान पर टिकैत ने कहा कि मसले को सुलझाने के बजाय सरकार उसे उलझा रही है

BKU Leader:Rakesh Tikait

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ पिछले करीब ढाई महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने राज्यसभा में दिए गए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. टिकैत ने कहा कि कहा कि मसले को सुलझाने के बजाय सरकार उसे लगातार उलझा रही है.

राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि हमने कब कहा कि MSP खत्म हो जाएगा. MSP को अनिवार्य बनाने के लिए कानून बनाया चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) यदि किसानों से बातचीत करना चाहते हैं को उनका किसान मोर्चा उनसे बात करेगा. टिकैत ने पीएम मोदी को चैलेंज दिया कि जैसे वे लोगों से गैस सिलिंडर छोड़ने की अपील करते हैं, वैसी ही अपील एक बार सांसद-विधायकों से पेंशन छोड़ने की भी कर दें.

किसान आंदोलन  को जाट आंदोलन बताए जाने पर राकेश टिकैत  ने कहा कि ये मसला पहले पंजाब का और हरियाणा का था. फिर जाटों का बना. अब यह आंदोलन छोटे बड़े किसानों का हो गया है. सभी किसान एक हैं, छोटा बड़ा क्या है. राकेश टिकैत ने कहा कि देश मे भूख पर व्यापार नही होगा. अनाज की कीमत भूख पर तय नही होगी. देश मे पानी से सस्ता दूध बिकता है. उसका भी रेट तय होगा.