PoK में लग रहे आजादी के नारे, पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

नई दिल्ली (25 मई): एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर में आग लगा रहा है लेकिन दूसरी तरफ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में भड़के आंदोलन को दबा रहा है। पाकिस्तान की घिनौनी हरकत का खुलासा हाल ही में रिलीज हुए एक वीडियो से हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे PoK की आम जनता सड़कों पर उतर कर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रही है। पाकिस्तान से PoK की आजादी के नारे लगाए जा रहे हैं, जनता अपना हक मांग रही है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में PoK में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़े है। जुलाई 2016 में हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी के एन्काउंटर के बाद पाकिस्तान ने चालाकी से कश्मीर का मुद्दा उठाकर PoK में पाक सेना के बढ़ते अत्याचारों से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश की। लेकिन बीच-बीच में सामने आते विरोध प्रदर्शनों के वीडियो ने पाकिस्तान की सारी चालाकी खोल कर रख दी।

आइए जानते हैं पाक अधिकृत कश्मीर में क्यों हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन-

* पाक सेना ने POK में कई राजनीतिक नेताओं को अवैध रूप से हिरासत में ले रखा है।

* ऐसे ही एक नेता हैं बाबा जान, गिलगित-बल्तिस्तान के बड़े नेता माने जाते हैं बाबा जान।

* बाबा जान पर आरोप हैं उन्होंने PoK की जनता का पाकिस्तान के खिलाफ बर्गलाया।

* उन्हीं को छुड़वाने के लिए PoK की जनता सड़कों पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

* ये प्रदर्शन PoK के गिलगिट से लेकर रावलकोट इलाके तक हो रहे हैं।

* जनता आजादी के नारे लगा कर बाबा जान की जल्द से जल्द रिहाई की मांग कर रही है।

* इससे पहले मई के शुरुआत में भी छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ आजादी के नारे लगाए थे।

* PoK के हजिरा डिग्री कॉलेज के छात्रों ने सरकार और सेना के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।

* वीडियो में छात्रों को नीली रंग के ड्रेस पहने हुए आजादी के नारे लगाते हुए दिखाया गया था।

* पाकिस्तान से हम लेकर रहेंगे आजादी, हक है हमारा आजादी, हम क्यों न मांगे आजादी।

* हाल के दिनों चीन-पाक आर्थिक गलियारे CPEC को लेकर भी लोगों में आक्रोश का माहौल है

read more- News24

Be the first to comment

Leave a Reply