Pudducherry के सीएम नारायणसामी ने बीजेपी पर उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया

Pudducherry CM: V. Narayansamy

नई दिल्ली: पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद वहां की कांग्रेस  नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में पहुंच गई है. दो विधायकों ने पिछले दो दिनों में ही इस्तीफा दिया है. लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि दो नेताओं को मनाने को लेकर वो आश्वस्त थे. वी. नारायणसामी ने बताया कि मल्लादि कृष्ण राव और जॉन कुमार ने एक के बाद एक इस्तीफा दिया, हालांकि अभी स्पीकर के द्वारा इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने पुडुचेरी में एक और ‘ऑपरेशन कमल’ की तैयारी करने का आरोप लगाया है.

पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के चार विधायकों ने पार्टी को छोड़ा है. इनमें से ए. नमासिव्यम और ई. थीपप्पंजन ने 25 जनवरी को इस्तीफा दिया था. सोमवार को मल्लादि कृष्ण राव ने और अगले ही दिन जॉन कुमार अपने पद से इस्तीफा दिया. 30 निर्वाचित सदस्यों में से कांग्रेस के 15 विधायक थे. डीएमके के दो और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन के साथ कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार किया था.

विधायकों के इस्तीफे के बाद सीएम वी नारायणसामी की सरकार अल्पमत में पहुंच गई. कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार के 14 और विपक्ष के भी 14 विधायक रह गए हैं. कांग्रेस के पास अब 10 विधायक हैं.

ठीक चार दिन पहले, मल्लादि कृष्ण राव ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के लिए मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के साथ दिल्ली की यात्रा की थी और अनुरोध किया था कि किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में प्रतिस्थापित किया जाए.