
प्यार से पंचम दा कहलाने वाले आरडी बर्मन यानी राहुल देव बर्मन के जन्म की आज 78वीं वर्षगांठ है. पंचम दा का नाम बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स में शामिल है.
27 जून, 1939 को जन्मे पंचम दा काे पिता सचिन देव बर्मन से संगीत की बारीकियां विरासत में मिलीं. उन्हें संगीत की दुनिया से गहरा लगाव था, क्योंकि जिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते थ्ो उन्होंने उस उम्र में कंपोजिंग शुरू कर दी थी.
इस खास दिन पर आप भी देखें-सुनें पंचम दा के संगीतबद्ध किये 10 यादगार गाने और यह खुद समझने की कोशिश करें कि संगीत की दुनिया का कितना नायाब सितारा थे पंचम…..
चुरा लिया है तुमने जो दिल को । फिल्म : यादों की बारात । वर्ष : 1973
बाहों में चले आओ । फिल्म : अनामिका । वर्ष : 1973
महबूबा ओ महबूबा । फिल्म : शोले । वर्ष : 1975
तुझसे नाराज नहीं जिंदगी । फिल्म : मासूम । वर्ष : 1981
तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं । फिल्म : आंधी । वर्ष : 1975
याद आ रही है । फिल्म : लव स्टोरी । वर्ष : 1986
तुम क्या जानो मोहब्बत क्या है । फिल्म : हम किसी से कम नहीं । वर्ष : 1977
हमें तुमसे प्यार कितना । फिल्म : कुदरत । वर्ष : 1980
क्या यही प्यार है । फिल्म : रॉकी । वर्ष : 1981
ओ मेरे सोना रे सोना । फिल्म : तीसरी मंजिल । वर्ष : 1966
read more- PrabhatKhabar