RJD ‘Bjp Bhagao Desh Bachao’ Rally: गांधी मैदान में गरजे लालू यादव-फांसी चढ़ जाऊंगा लेकिन बीजेपी से समझौता नहीं, ये नीतीश कुमार की अंतिम पलटी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश हमारे चाचा थे और रहेंगे परंतु वे अच्छा ‘चाचा’ नहीं हैं। उन्होंने नीतीश के जनता दल (युनाइटेड) को नकली जद (यू) बताते हुए कहा कि असली जद (यू) शरद चाचा का है।  तेजस्वी ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राजद द्वारा आयोजित ‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “नीतीश जी हमारा साथ छोड़कर भले ही चले गए, लेकिन महागठबंधन टूटा नहीं है। असली जद (यू) के नेता हमारे चाचा शरद यादव हैं। हमारे चाचा नीतीश जी की आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई है।”

RJD की ‘Bjp Bhagao Desh Bachao’ रैली LIVE की अपडेट यहां देखिए: 

 

-मैं ही फिर आऊंगा बिहार में- लालू

-बिहार में बाढ़ आया नहीं, बाढ़ को लाया गया-लालू

-फांसी पर चढ़ जाएंगे लेकिन बीजेपी से समझौता नहीं करेंगे- लालू

– शराबबंदी के बावजूद घर-घर शराब मिल रहा है- लालू

-हम नीतीश को सीएम नहीं मानते- लालू

-अब नीतीश कुमार पर कोई पार्टी विश्वास नहीं करेगी-लालू

-ये नीतीश कुमार की अंतिम पलटी है-लालू

-मेरे पास जो संपत्ति है, बिहार की जनता को पता है-लालू

-नीतीश कुमार को दलितों से नफरत है-लालू

-नीतीश कुमार ने जगजीवन बाबू की बेटी मीरा कुमार को धोखा दिया, नहीं तो वे देश की राष्ट्रपति होतीं- लालू

-मुलायम के कहने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाया-लालू

-तेजस्वी यादव से जलने लगे थे नीतीश कुमार- लालू

-लोगों ने मेरा चेहरा देखकर वोट दिया- लालू

-गांधी मैदान में आरजेडी की बीजेपी भगाओ, देश बचाओ रैली

-शरद यादव को नीतीश की पार्टी गाली दे रही है-लालू

-नीतीश कुमार का कोई वसूल नहीं, कोई सिद्धांत नहीं-लालू

-बिहार के सभी NDA नेता मेरे प्रॉडक्ट हैं-लालू

-देश की जनता के आगे कोई ताकत नहीं- लालू

-जानते थे नीतीश कुमार आदमी ठीक नहीं है-लालू

-दंगाइयों को दिल्ली की गद्दी से हटाना है- लालू

-फासिस्ट और कम्युनल ताकतों को हटाने के लिए महागठबंधन किया था-लालू

– आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव रैली को संबोधित कर रहे हैं

– हिम्मत है तो नीतीश कुमार अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं- राबड़ी देवी

-नीतीश मोदी खजाना चोर-गद्दी छोड़- राबड़ी देवी

-नीतीश कुमार मडर्रर हैं- राबड़ी देवी

-पीएम ने कहा था कि नीतीश के डीएनए में खोट है- राबड़ी

– दंगाइयों को भगाकर रहेंगे, देश को बचाकर रहेंगे- राबड़ी देवी

-भारत सरकार गरीबों पर अत्याचार कर रही है-राबड़ी

– पूर्व सीएम राबड़ी देवी रैली को संबोधित कर रही हैं

– आवाज उठाने वाले को केन्द्र जेल में डाल देती है- ममता बनर्जी

-बीजेपी के साथ जो रहेगा, वो नहीं बचेगा- ममता बनर्जी

-केन्द्र सरकार लालू जी को सीबीआई का डर दिखा रही है- ममता बनर्जी

-देश में मुसलमानों और दलितों पर अत्याचार हो रहा है- ममता बनर्जी

-नीतीश जी ने लालू को छोड़ा है, आने वाले चुनाव में जनता नीतीश को छोड़ देगी- ममता बनर्जी

-ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित कर रही है।

-तेजस्वी ने तेजप्रताप को कुरुक्षेत्र का अर्जुन का कहा

-नीतीश कुमार और बीजेपी को देश को भगाना है-तेजप्रताप

-तेजप्रताप ने रैली में शंखनाद किया। कहा अब बीजेपी-जेडीयू के खिलाफ युद्ध की शुरूआत हुई।

-मोहन भागवत हाफ पैंट पहनते हैं क्योंकि उनके पास हाफ दिमाग है- तेजप्रताप

– मैं आज पिता जी की नकल करुंगा- तेजप्रताप

-मेरे पिता ने नीतीश का नाम पलटूराम रखा-तेजप्रताप

-तेजप्रताप यादव रैली को संबोधित कर रहे है

-जुमलों से देश नहीं चलने वाला है, देश चलाने के लिए सच्ची बोली चाहिए- शरद यादव

-जिन लोगों ने गठबंधन तोड़ा उनसे मेरी कोई लड़ाई नहीं- शरद यादव

-कई मुख्यमंत्री बनाए लेकिन कभी राज की इच्छा नहीं की- शरद यादव

-नीतीश कुमार पर शरद यादव का निशाना- लोकतंत्र की धज्जियां उड़ जाएंगी, अगर वचन की कीमत नहीं होगी

-पूरे देश की ओर से बिहार में संग्राम सभा रखी गई है-शरद यादव

-शरद यादव रैली को संबोधित कर रहे हैं

-राहुल गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया गया। जिसमें लिखा था- मुझे बेहद खुशी है कि पटना में आरजेडी ने विशाल रैली रखी है। जिसमें समान विचारधारा के लोग शामिल हो रहे हैं। यह रैली ऐसे वक्त पर हो रही है जब देश के बुनियादी ठांचे पर हमला हो रहा है, धन और बाहुबल के बल पर ऐसे राज्यो में विस्तार किया जा रहा जहां बहुमत नहीं मिला था। ये सरकार जनता से किए वादों को भुला देना चाहती है। चंद करीबी लोगों को छोड़कर सभी गरीब लोग सरकार विरोधी नीति के खिलाफ हैं। महिलाओं, किसानों का भविष्य दांव पर लगा है। सरकार के कारनामों पर पर्दा डाला जा रहा है। मैं रैली में शामिल होना चाहता था लेकिन नोर्वे के आधिकारिक दौरे की वजह से नहीं आ पाया।

-रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब मुट्ठी (विपक्ष की ताकत) एक जबरदस्त ताकत बनकर उभरेगी।

-सोनिया ने कहा कि जहां से चंपारण क्रांति शुरू हुई वहां से भाजपा हटाओ आंदोलन की शुरुआत हुई। सोनिया ने कहा कि हमें ऐसे लोगों के खिलाफ डटकर खड़ा होना है जो कि झूठे सपने दिखाती है।

-सोनिया गांधी ने फोन के जरिए अपनी बात कही। फोन को माइक पर लगाकर सोनिया का संदेश गांधी मैदान में मौजूद लोगों को दिया गया।

– कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि सभी बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां लालू के साथ हैं। उन्होंने नीतीश का जिक्र करके कहा कि उन्होंने बिहार को धोखा दिया है।

-महागठबंधन की नींव बिहार में रखी गई थी- गुलाम नबी आजाद

-नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया- गुलाम नबी आजाद

-सभी राष्ट्रीयों पार्टी के प्रतिनिधि लालू यादव के साथ- गुलाम नबी आजाद

-गुलाम नबी आजाद सोनिया और राहुल के बदले में लालू की रैली में पहुंचे हैं

-कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद रैली को संबोधित कर रहे हैं

-बिहार परेशानियों से गुजर रहा है, देश में किसानों की हालत बदतर- हेमंत सोरेन

-देश में किसानों की हालत बदतर- हेमंत सोरेन

– झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन रैली को संबोधित कर रहे है

-अगर ये धरती रथ रोक सकती है, तो बीजेपी को भी रोक सकती है- अखिलेश

-हम किसानों का और नौजवानों का नया भारत बनाना चाहते हैं- अखिलेश

-हम सब मिलकर देश को बचाना चाहते हैं-अखिलेश

-नोटबंदी से किसको फायदा हुआ- अखिलेश

-युवाओं को सरकार से कुछ नहीं मिला- अखिलेश

-तीन साल में गरीबों की जिंदगी में क्या बदलाव आया- अखिलेश यादव

– इस सरकार ने देश को पीछे कर दिया है- अखिलेश यादव

-अखिलेश यादव रैली को संबोधित कर रहे हैं

-बिहार से सामाजिक क्रांति की शुरुआत हुई- जयंत चौधरी

-राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित कर रहे हैं

-जेडीयू बीजेपी ने सृजन घोटाला किया- तेजस्वी यादव

-बिहार और देश से बीजेपी हटाना हमारा संकल्प- तेजस्वी यादव

-हमारे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ- तेजस्वी यादव

-मेरे अंदर लालू जी का खून, मैं डरने वाला नहीं- तेजस्वी यादव

-तेजस्वी तो बहाना था, बीजेपी के पास जाना था- तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला

-नीतीश ने हमारे पीठ में छूरा भोंका- तेजस्वी यादव

-लालू जी का खून मेरे अंदर, मैं डरने वाला नहीं- तेजस्वी यादव

-ममता बनर्जी मंच पर पहुंची, लालू यादव ने ममता बनर्जी का स्वागत किया

-मैं यहां धर्म पुत्र बनकर आया हूं- तेजस्वी यादव

-मैं यहां लालू का पुत्र बनकर नहीं आया हूं- तेजस्वी यादव

-बड़ों बुजुर्गों का अभिनंदन हमारा संस्कार- तेजस्वी यादव

-नीतीश चाचा को अभिनंदन-तेजस्वी यादव

-पटना की रैली में तेजस्वी यादव का संबोधन

-पटना में लालू की रैली में लाखों की भीड़

 

read More- jansatta