RSS का राहुल गांधी पर हमला

आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा से एक ही सुर अलापा है। उन्होंने हमेशा ही आरएसएस के मानवता स्वरूप को गालियां दी हैं और आज भी गालियां देते-देते देश और दुनिया में अप्रासंगिक हो गए हैं।

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी का बिना नाम लिए हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, ”उनसे पार्टी संभलती नहीं इसलिए दूसरों पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं।” कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने यह तो मान लिया है कि पाकिस्तान के मदरसे आतंक की, अलगाववाद की ट्रेनिंग देते हैं। वह भारत के मदरसों के बारे में भी बोल दें कि वे किस बात की ट्रेनिंग देते हैं।

वर्चुअल कार्यक्रम में भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ हुए एक संवाद के दौरान राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि आरएसएस अपने द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों को इस्तेमाल विश्व के बारे में एक विशेष विचार को आगे बढ़ाती है जैसे पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामी मदरसा करते हैं।