RTI से हुआ बड़ा खुलासा – निर्दलीय प्रत्याशी का वोट जा रहा था भाजपा को !

लखनऊ, उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए चुनावों के बाद से EVM के खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है। आम जनमानस EVM के जरिए किये गए वोट को सुरक्षित नहीं मान रहा है उसका EVM पर से विशवास उठ गया है। अगले चुनाव में वोट करने से पहले उसके दिमाग में एक ही प्रश्न उठ रहा है कि क्या जिसे उसने वोट दिया है वो वोट उसी प्रत्याशी के खाते में गया है या फिर चोरी हो गया अगर EVM से भी वोट चोरी हो जाएगा तो उसका वोट डालने जाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

एकतरफ चुनाव आयोग EVM मशीन को फुलप्रूफ बता रहा है और ये मानने को तैयार नहीं है कि EVM मशीन में किसी तरह की छेड़छाड़ हो सकती है। चुनाव आयोग EVM मशीन के साथ छेड़छाड़ और उसमें गड़बड़ी को किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं है। जबकि महाराष्ट्र में हुए जिला पंचायत चुनाव में EVM की गड़बड़ी का झोलझाल सामने आया है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में ज़िला परिषद चुनाव में लोनार के सुल्तानपुर गांव के एक पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई है।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आईएएनएस को बताया, हर बार जब मतदाता ‘नारियल’ चुनाव चिह्न के सामने का बटन दबा रहे थे, तब कमल के फूल के निशान (भाजपा) के सामने की लाइट जल रही थी। इस बात को निर्वाचन अधिकारी ने ज़िला कलेक्टर को बताया। यह बात आरटीआई के जवाब में उनके द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट में बताई गई है।

गलगली के अनुसार उन्होंने एक निर्दलीय मतदाता आशा अरुण जोरे की ईवीएम गड़बड़ी की शिकायत के बाद 16 फरवरी को हुए इस चुनाव के बारे में निर्वाचन अधिकारी की जांच रिपोर्ट जानने के लिए जून महीने में एक आरटीआई दाखिल की थी।

 

read more- dainikaaj