Russian vaccine Sputnik- ट्रायल की मंजूरी नहीं देगा भारत

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (India drug regulator) ने भारतीय फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddy Laboratories Ltd) की प्रयोगशालाओं में रूस के Sputnik-V वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है, क्योंकि शुरुआती ट्रायल को विदेशी आबादी के एक छोटे समूह पर ही इस्तेमाल करते देखा गया है। बता दें कि रूस ने कोरोना वायरस की दुनिया की पहली प्रभावी वैक्सीन बनाने का दावा किया था।

रूस के इस ऐलान के बाद डॉ रेड्डीज लैब ने  Sputnik-V वैक्सीन के नैदानिक ​ट्रायल के साथ-साथ उसके वितरण के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के साथ हाथ मिलाया था। हालांकि, वैश्विक विशेषज्ञों ने वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, क्योंकि इसे कुछ समय में ही रोल आउट कर दिया गया था।