पोशेस्ट्रूम: दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में इतिहास रच दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 बॉल पर शतक जमाया. अपनी इस धुआंधार पारी के बल पर वे टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों पर शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मिलर ने अपने ही देश के रिचर्ड लेवी के रिकॉर्ड को बेहतर किया. लेवी ने वर्ष 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए हेमिल्टन में 45 गेंदों पर शतक जड़ा था. मिलर की इस तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई.
मिलर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए. आश्चर्यजनक रूप से उनका स्ट्राइक रेट 280.55 का रहा. सीरीज के इस दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के एम. मोसेहले (5), जेपी डुमिनी (4) और एबी डिविलियर्स (20) सस्ते में आउट हो गए. तीन विकेट 78 के स्कोर पर गिरने के बाद मिलर बैटिंग के लिए आए और हाशिम अमला के साथ 79 रन की साझेदारी की. अमला के 85 रन के निजी स्कोर (11चौके, एक छक्का) पर आउट होने के बाद मिलर ने बेहरदीन के साथ पांचवें विकट के लिए आननफानन में 67 रन जोड़े. खास बात यह है कि इसमें बेहरदीन का योगदान महज 6 रन का रहा. शाकिब अल हसन को छोड़कर बांग्लादेश के सभी गेंदबाज खासे महंगे साबित हुए.
टी20 में तेज शतक लगाने वाले शीर्ष 6 बल्लेबाज
बल्लेबाज देश विपक्षी टीम गेंद खेलीं वर्ष
डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश 35 2017
रिचर्ड लेवी दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड 45 2012
फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 46 2015
केएल राहुल भारत वेस्टइंडीज 46 2016
एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 47 2013
क्रिस गेल वेस्टइंडीज इंग्लैंड 47 2016