Shell Company भारत में 1,000 लोगों नियुक्ति करेगा

बेंगलूरु March 31, 2017Related image

यूरोपीय तेल व गैस क्षेत्र की दिग्गज रॉयल डच शेल की योजना तकनीकी व कारोबारी परिचालन केंद्र चेन्नई व बेंगलूरु के लिए जल्द ही करीब 1,000 लोगों की नियुक्ति की योजना है। कंपनी की कारोबारी परिचालन इकाई चेन्नई और बेंगलूरु के दो तकनीकी केंद्र में अभी करीब 6,000 कर्मचारी हैं।
शेल कंपनीज इन इंडिया के चेयरमैन नितिन प्रसाद ने कहा, हम निकट भविष्य में विभिन्न तकनीकी व परिचालन केंद्रों पर करीब 1,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगे। शेल ने हालांकि समयसीमा के बारे में नहीं बताया, लेकिन कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वह बेंंगलूरु के एक तकनीकी केंद्र पर हर महीने करीब 100 लोगों की नियुक्ति कर रहे हैं।
प्रसाद ने कहा, साझेदार की तरफ से लाए जाने वाले हुनर (स्किल) काफी मजबूत हैं, लेकिन जब कंपनी के कर्मचारी समस्या के समाधान के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर बात करते हैं तो यह काफी बेहतर होता है। यह उसके बारे में हैं कि कैसे हम अपनी सभी संपत्तियों से और आईटी लोगों को जोड़कर डिजिटलीकरण कर सकते हैं।
शेल ने कहा कि नया तकनीकी केंद्र (जिसका उदघाटन शुक्रवार को हुआ और यहां 1000 कर्मचारी काम करते हैं) देश व वैश्विक स्तर पर विभिन्न कारोबारी संपत्तियों में नवोन्मेष में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
नया तकनीकी केंद्र देवनहल्ली के पास है, जो बेंगलूरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट के करीब है और यह 52 हेक्टेयर में फैला है। यह कंपनी के दो अन्य तकनीकी केंद्र एम्सटर्डम व हॉस्टन जैसा है। यहां कई तकनीक मसलन एलपीजी, सरफेस मॉडलिंग, डेटा एनालिसिस, इंजीनियरिंग डिजायन, बिटुमन, डिस्टिलेशन, वॉटर टेक्नोलॉजी आदि से जुड़े होंगे। शेल अगले 10 सालों में देश भर में 1400 सर्विस स्टेशन लगाने की योजना बना रही है, साथ ही वह प्राकृतिक गैस कारोबार के विस्तार वाली परियोजना पर भी काम कर रही है।
 

Be the first to comment

Leave a Reply