TATA NEXON: ये हैं कार के 5 क्लास लीडिंग फीचर्स

टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपनी लेटेस्ट और पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी, नेक्सन के पहले बैच की कारों को बना लिया है। इन कारों को टाटा ने अपने पुणे स्थित प्लांट में फ्लैग आॅफ किया। नई दिल्ली के 2016 आॅटो एक्सपो में पहली बार शोकेस की गई यह एसयूवी कार टाटा का चौथा ऐसा पैसेंजर वाहन है जिसे इम्पैक्ट डिजाइन फिलॉसफी के तहत बनाया गया है। टाटा ने इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी कार से जुड़े कुछ डिटेल्स पेश किए हैं। टाटा ने इस कार के ऐसे 5 फीचर्स बताएं हैं जो कंपनी के मुताबिक एसयूवी क्लास में बेस्ट हैं।

2/6मल्टी ड्राइव मोड्स

मल्टी ड्राइव मोड्स

1- मल्टी ड्राइव मोड्स
टाटा के कई अन्य कार मॉडल्स में दिए गए इस फीचर से ड्राइवर को कई मोड्स में ड्राइव करने की सहूलियत मिलती है। इससे रियल टाइम परफॉर्मेंस को बदला जा सकता है। ड्राइवर इको, सिटी और स्पोर्ट मोड में कार ड्राइव करने का आॅप्शन चुन सकता है। इको मोड में ईंधन खपत काफी कम रहती है। जबकि सिटी मोड में परफॉर्मेंस और माइलेज के बीच संतुलन बनता है और वहीं स्पोर्ट मोड यूजर को तेज स्पीड में कार ड्राइव करने की परमिशन देता है।

 3/66.5 इंच फ्लोटिंग डैशटॉप एचडी टचस्क्रीन
6.5 इंच फ्लोटिंग डैशटॉप एचडी टचस्क्रीन

2- 6.5 इंच फ्लोटिंग डैशटॉप एचडी टचस्क्रीन
टाटा नेक्सॉन में 6.5 इंच की एचडी टचस्क्रीन की प्लेसिंग खास है। दरअसल, यह ऐसी जग सेंटर में प्लेस की गई है जिससे कि ड्राइवर को रोड से नजरें हटाए बगैर ही हर जरूरी सूचना सामने दिख सकेगी।

4/6पावरफुल इंजन आॅप्शंस

पावरफुल इंजन आॅप्शंस

3- पावरफुल इंजन आॅप्शंस
नेक्सॉन में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन के आॅप्शन दिए जाएंगे। दोनों ही इंजन 110 हॉर्सपावर की ताकत फ्रंट वील्ज से जेनरेट करेंगे। जबकि पेट्रोल वैरिअंट 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क रिलीज करता है और डीजल इंजन 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

5/6HARMAN इन्फोटेनमेंट सिस्टम

HARMAN इन्फोटेनमेंट सिस्टम

 HARMAN इन्फोटेनमेंट सिस्टम
HARMAN कंपनी ने इसका आॅडियो सिस्टम डिवलप किया है। इस कंपनी को बेहतरीन आॅडियो सिस्टम के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। 8 स्पीकर सिस्टम को HARMAN की HMI ड्राइव थीम से पेयर किया गया है। इस सिस्टम में ऐपल कार प्ले के साथ ऐंड्रॉयड आॅटो स्मार्टफोन मिररिंग फंक्शन भी दिया गया है। इससे ड्राइवर्स को नैविगेशन, कॉल रिसीव करने या किसी के मेसेज का रिप्लाई करने में टचस्क्रीन के जरिए आसानी हो जाएगी।
6/6निफ्टी स्टोरेज स्पेस

निफ्टी स्टोरेज स्पेस

5- निफ्टी स्टोरेज स्पेस
टाटा का दावा है कि टाटा नेक्सॉन प्रैक्टिकली बहुत ही बेहतरीन कार है। कंपनी को कार के सेंट्रल कंसोल में दिए गए टैंबर स्टाइल डोर कवर को लेकर गुमान है। टाटा के मुताबिक, यह ग्रैंड कंसोल प्रीमियम वाहनों से प्रेरित है। इससे कैबिन को साफ और लग्जीरियस लुक मिलता है। नेक्सॉन त्योहारी सीज़न में भारत में लॉन्च हो सकती है
read more- NBT