
हमीरपुर में रिवॉल्वर रानी की घटना को चार दिन ही बीते थे कि औरैया में भी एक और सनसनीखेज मामले ने हड़कंप मचा दिया। असलहों के बल पर महिला ने दिनदहाड़े पति को अगवा कर लिया और वैन में लादकर ले गई। युवक के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि दंपति के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।
बिधूना तहसील के आदर्शनगर मोहल्ले में यह वारदात शुक्रवार को हुई। तीन-चार असलहाधारियों के साथ मारुति वैन से आईं दो महिलाएं बंगाली बाबू शर्मा के घर के बाहर उतरीं और अंदर घुसकर उनके पुत्र संतोष शर्मा को पकड़ लिया। असलहे के बल पर संतोष को खींचकर बाहर लाईं और वैन में डाल लिया। इसके बाद गाड़ी लेकर फरार हो गईं।
इस दौरान पूरा परिवार डर के मारे संतोष को बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया। घटना के बाद परिजन कोतवाली पहुंचे और संतोष की पत्नी रामा, साली नीरज निवासी बेवर और 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। परिजनों ने संतोष पर जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।
read more- Live Hindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.