दिल्ली में तापमान फिर से नई ऊंचाई छूने को है। बीते रविवार और सोमवार को हुई बारिश के चलते व्यापक रूप में नीचे आया पारा फिर से तेज़ी से बढ़ रहा है। सोमवार 22 मई को दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र ने सामान्य से लगभग 10 डिग्री कम 30 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया था जिससे मौसम खुशनुमा हो गया था। सोमवार के बाद से उत्तर भारत में बने मौसमी सिस्टमों के कमजोर होने लगे जिससे दिल्ली सहित सभी इलाकों में वर्षा थम गई और मौसम शुष्क हो गया। तापमान में बढ़ोत्तरी का शुरू हुआ सिलसिला अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान बढ़ते हुए 43-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है। तापमान में इस बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण हैं मौसम का शुष्क होना और राजस्थान से होकर आ रही गर्म तथा शुष्क हवाएँ। अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों तक दिल्ली और इससे सटे भागों में लू जैसे हालत बन सकते हैं। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी जिससे शाम के समय भी आप राहत की सांस नहीं ले सकते।
दिल्ली में कल से बदल जाएगा मौसम, बढ़ेगी गर्मी
इस बीच अच्छी खबर यह है कि 28 मई से दिल्ली वालों पर मौसम फिर से मेहरबान हो सकता है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी राज्यों पर 27 मई की रात से आर्द्र दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ पहुँचेंगी जिसके चलते यहाँ फिर से मौसम करवट लेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में 28 मई से 1 जून तक प्री-मॉनसून वर्षा का मौसम बना रहेगा। इस दौरान इन भागों में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर गरज और आँधी के साथ वर्षा होने की संभावना है।
बारिश की संभावित गतिविधियों के चलते हमारा अनुमान है कि 28 मई से दिल्ली और इसके आसपास के भागों में तापमान में एक बार फिर से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और लोग राहत की सांस लेंगे। कह सकते हैं कि मई की विदाई और जून का स्वागत दिल्ली में हल्की प्री-मॉनसून वर्षा के साथ होगा।
read more- skymetweather
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.