UP board result 2017: जून के पहले हफ्ते में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला जून के पहले सप्ताह में होगा। कहा जा रहा है कि जून की 6 या 7 तारीख में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

शुक्रवार को बोर्ड सचिव की ओर से मीडिया को जारी पत्र में इस आशय के संकेत मिले हैं कि जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है।  27 अप्रैल से शुरू उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम लगभग समाप्त हो चुका है। सिर्फ राजकीय इंटर कॉलेज, इलाहाबाद में 12वीं की तकरीबन 85 हजार कॉपियां बची हैं। शुक्रवार को 24249 कॉपियां जांची गई।  माना जा रहा है कि दो-तीन दिन में सभी कॉपियां जांच ली जाएंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाई स्कूल (10वीं क्लास) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं का आयोजन करता है। हाई स्कूल 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच किया गया था। वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 21 अप्रैल के बीच किया गया था।

read more- Live Hindustan

Be the first to comment

Leave a Reply