दरअसल नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि पंजाबी बाय नेचर में रेस्तरां मे सीवर का पानी प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह शिकायत सेक्टर-93बी स्थित ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा सोसायटी में रहने वाले जयेश शर्मा ने की थी। जयेश अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गए थे। इसा बीच उनके दोस्त अजय मगन जब वॉशरूम गए तो उन्होंने वॉश बेसिन के पानी से कुल्ला कर लिया। तभी उसमें सीवर का पानी आने से उन्हें उल्टियां होने लगीं। जिसके बाद उन्हें तुंरत पास के एक अस्पताल ले जाया गया।
जब मामले की जांच की गई तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद सेक्टर-20 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर रेस्तरां के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। रेस्तरां के वॉशरूम में आने वाले पानी का भी सैंपल लिया गया है। इसके अलावा शनिवार को रेस्तरां को सील कर दिया गया है.
Read More- ETV