UPSC ने जारी किया 2018 का परीक्षा कार्यक्रम

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2018 के लिए एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें अलग-अलग 25 भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं। आयोग ने सभी परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने व अंतिम तिथि का भी एलान कर दिया है।
खास बात है कि अब आयोग ने अपने शेड्यूल में पूरी तरह से सुधार कर लिया है। पहले एक प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल परिणाम आने तक दूसरा वर्ष शुरू हो जाता था। अब आयोग ने एक ही साल में परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया समाप्त करने के लिए शेड्यूल बना लिया है। कैलेंडर के अनुसार छात्र परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

जारी किए गए कैलेंडर के तहत इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (प्री) 2018 के लिए 27 सितंबर 2017 को नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। परीक्षा सात जनवरी 2018 को होगी। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) एग्जामिनेशन-1 2018 के लिए 8 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 04 फरवरी 2018 को किया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.upsc.org पर देख सकते हैं।

ये हैं प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां
सीआईएसएफ एलडीसीई 2018 के लिए छह दिसंबर को आवेदन शुरू हो जाएंगे। 29 दिसंबर 2017 तक आवेदन की अंतिम तिथि है जबकि 4 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनडीए एनए एग्जामिनेशन 2018 के लिए दस जनवरी 2018 को आवेदन शुरू होंगे व आवेदन की अंतिम तिथि पांच फरवरी तय की गई है। 22 अप्रैल 2018 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन प्री-2018 के लिए सात फरवरी 2018 से आवेदन शुरू होंगे। छह मार्च तक आवेदन का मौका होगा और तीन जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कंबाइंड मेडिकल के लिए 11 अप्रैल से आवेदन
आयोग की तरफ से कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2018 के लिए 11 अप्रैल 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया सात मई तक चलेगी और 22 जुलाई 2018 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

read more –amarUjala

Be the first to comment

Leave a Reply