WHL Semifinals: भारत ने फिर चटाई पाक को धूल, 6-1 से पीटा

लंदन। रमनदीप सिंह और मनदीप सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एक बार फिर से एफआईएच विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 6-1 के बड़े अंतर से शिकस्त देकर धूल चटा दी है।

भारत की इस एकतरफा जीत में रमनदीप सिंह ने आठवें और 28वें मिनट में मैदानी गोल दागे जबकि फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने 27वें और 59 वें मिनट में मैदानी गोल दागे।

तलविंदर सिंह ने 25वें मिनट में मैदानी गोल किया जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। पाकिस्तान का एकमात्र गोल एजाज अहमद ने 41वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में हुआ। इस जीत के बाद भारतीय टीम अब पांचवें-छठे स्थान के लिए रविवार को कनाडा से खेलेगी।

भारत ने पांचवें से आठवें स्थान के स्थान निर्धारण मैच में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में फिर पीट दिया। भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 7-1 के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन क्वार्टरफाइनल में मलेशिया से 2-3 से हारने के बाद भारत को स्थान निर्धारण मैच में उतरना पड़ा।

 

read more- samacharjagat

Be the first to comment

Leave a Reply