
दिल्ली के लगभग सभी हिस्सों में मंगलवार की शाम को आँधी के बाद हुई बारिश के चलते रात का मौसम खुशनुमा हो गया। स्काइमेट ने पहले ही ऐसी मौसमी स्थितियों का अनुमान लगाया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मेघगर्जना और बारिश के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल बना हुआ है। हालांकि बीती शाम हुई बारिश का असर आज के दिन के तापमान में देखने को नहीं मिलेगा। आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुँच सकता है। हालांकि आज शाम के समय भी मंगलवार की तरह ही मौसम का रुख बदल सकता है।
इस समय एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों के करीब आ रहा है। यह सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान तथा इससे सटे भारतीय भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है।
read more- skymetweather
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.