क़तर ने 12 अरब डॉलर के एफ़-15 लड़ाकू विमान ख़रीदने के सौदे पर अमरीका से समझौता किया है.
वॉशिंगटन में अमरीकी रक्षा प्रमुख जिम मैटिस और उनके क़तरी समकक्ष के बीच सौदे के लिए दस्तख़त हुए हैं.
ख़रीद के बारे में ये क़रार अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने क़तर पर ‘चरमपंथ को उच्च स्तर पर आर्थिक मदद’ देने का आरोप लगाया था.
हालांकि वो इन आरोपों से इनकार करता रहा है. क़तर मध्यपूर्व में अमरीका का सबसे बड़ा सहयोगी है.
इलाक़े में अस्थिरता को बढ़ावा देने के आरोप में हाल ही में खाड़ी के कई देशों ने क़तर से अपने संबंध तोड़ लिए थे.
read more- BBC HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.