देहरादून| भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में ट्रेनिंग लेने वाले 490 जांबाज कैडेट शनिवार को पास आउट हो गए. आईएमए पास आउट सेना के अफसरों में 423 भारतीय और 67 विदेशी शामिल हैं. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत बतौर रिव्यूइंग अफसर ने परेड की सलामी ली. इस दौरान ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित भी किया गया.
पासिंग आउट परेड के दौरान आईएमए में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए. पुलिस और सेना के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात हैं. परेड के दौरान इस इलाके में रूट डायवर्ट कर दिया गया.
Uttarakhand: Army Chief General Bipin Rawat attends the passing out parade held at Indian Military Academy in Dehradun. pic.twitter.com/Awq2ZBNEVc
— ANI (@ANI_news) June 10, 2017
read more- India
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.