इंडियन ऑयल 16 जून से पूरे देश में हर दिन बदलेगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 16 जून से पेट्रोल-डीजल के खुदरा बिक्री के मूल्य में हर दिन बदलाव करेगी. यानी अब इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल जाएंगी.

पांच शहरों में हो रहा है कीमतों में रोजाना बदलाव 

इससे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत देश की पांच बड़ी तेल कंपनियों ने देश के पांच शहरों में 1 मई से रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार रोजाना बदलाव करने की घोषणा की थी.

यह प्रोजेक्ट दक्षिण भारत के पुडुचेरी और विशाखापत्तनम, पश्चिम भारत में उदयपुर में, पूर्व में जमशेदपुर और उत्तर भारत के चंडीगढ़ में इसे शुरू किया गया था.

इस योजना का उद्देश्य था कि पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी की जाए और अगर यह योजना सफल होती है तो पूरे देश में इसे लागू किया जाए.

फिलहाल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने इस योजना को पूरे देश में लागू किया है. उम्मीद है कि जल्द ही अन्य तेल कंपनियां भी इस योजना को लागू कर सकती हैं. अभी हर महीने की 15 तारीख और आखिरी तारीख को पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव होता है.

 

read more- FIRSTPOST

Be the first to comment

Leave a Reply