Delhi- NCR समेत उत्तर भारत में मानसून की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मौसम विभाग का ताजा अनुमान सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून मंगलवार से रफ्तार पकड़ेगा। इससे पहले पूर्वी यूपी, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में बारिश हो रही है। रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक सबसे अधिक बारिश उत्तराखंड के हिमाचल प्रदेश केंद्र पर 180 मिमी दर्ज की गई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक कम दबाव का सिस्टम उत्तर-पश्चिम दिशा में बंगाल की खाड़ी से बढ़ रहा है, जो पश्चिमी विक्षोभ से टकराने के साथ मौसम का सिस्टम बदलेगा। इससे दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में बारिश बढ़ेगी। मानसून की घोषणा बेशक मौसम विभाग अगले तीन दिन में करेगा, लेकिन 27 जून को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम यूपी में तेज बारिश होगी, तो 28 जून को हिमाचल प्रदेश, पश्चिम यूपी, पंजाब व पूर्वी यूपी में कुछ जगह भारी बारिश पड़ेगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 27 जून से 30 जून तक बारिश होगी। इसमें 29 जून को सबसे अधिक बारिश की भविष्यवाणी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के लिए की गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी यूपी में 115 मिमी से भी ज्यादा बारिश होगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में रविवार की तरह सोमवार को भी तापमान सामान्य से ऊपर ही दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा में नमी की मात्रा 49 फीसदी से 75 फीसदी के बीच रही, जिससे उमस वाली गर्मी हुई और पसीना अधिक निकला। न्यूनतम तापमान भी दिल्ली में सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 30.4 डिग्री दर्ज किया गया।