
कानपुर देहात. इश्क का ऐसा नशा सवार हुआ कि जब प्रेमी से शादी की बात की तो प्रेमी ने साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद गुस्साई प्रेमिका ने जान देने की बात कही तो प्रेमी ने भी हाथ में पिस्तौल थमा दी। फिर क्या प्रेमिका ने रसूलाबाद थाने से चंद कदम की दूरी पर ऐसा हंगामा खड़ा किया कि सडकों से गुजर रहे लोगों के कदम जहां के तहां ठहर गए और देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गईं। लोग कहने लगे कि ऐसा तो फिल्मों मे होता है। प्रेमिका ने देखते ही देखते हाथ में लिए तमंचे को अपनी कनपटी में लगा लिया और आत्महत्या की बात कहने लगी। जिस पर देखने वालों की रूह कांप गई। इस बीच कई लोगों ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। लेकिन कोई महिला कांस्टेबल वहां नहीं पहुंची। कुछ समय बाद मजबूरन मौके पर थाने के दरोगा सुनील कुमार पहुंचे और साथ चलने के लिये कहा। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर बाइक से युवती को लेकर थाने पहुंचे।
read more- patrika
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.