
मुज़फ्फरनगर. जिले में बुधवार सुबह हुई बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश नितिन ठाकुर को ढेर कर दिया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मृतक बदमाश के पास से एक पिस्टल और एक देशी तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक मृतक बदमाश नितिन अपने एक साथी के साथ मीरपुर थाना क्षेत्र के नंगला खेपड गांव में किसान श्यामवीर की हत्या करने आया था।
साथी बदमाश हुए फरार
-मामला मीरापुर क्षेत्र के नंगला खेपड का है जंहा आज नंगला निवासी 50 वर्षीय किसान श्यामवीर अपने बेटे के साथ सुबह खेत पर आया था।
-जहां पर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को देख कर वापस गांव लौट गया और खेत में बदमाशों के होने की सुचना पुलिस को दी।
-जिसके बाद मीरापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जंगल में बदमाशों को घेर लिया और बदमाशों को सरेंडर की चेतावनी दी।
-जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नितिन को मारा गिराया।
क्या है मामला?
-आपको बता दें की 10 जून 2014 किसान श्यामवीर के भाई फौजी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी थी।
-उस मामले में किसान श्यामवीर के पिता शोभाराम गवाह थे।
-उनकी भी कुछ माह पहले बदमाशों ने घर लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी।
-भाई और पिता के हत्या के बाद किसान श्यामवीर पर भी कई बार बदमाशों ने हत्या करने के इरादे से हमला किया।
-बुधवार को भी बदमाश श्यामवीर की हत्या करने जंगल पहुंचे थे।
-वहीं पुलिस द्वारा बदमाश को ढ़ेर करने की सुचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो सैकड़ो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए।
-इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव को कंधों पर उठा लिया और ‘कप्तान साहब जिंदाबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए’।
Read More- samacharplus