एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि गुजरात और बिहार की तरह एमपी में भी शराब बंदी की जाएगी। नर्मदा नदी के आसपास पांच किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानों को बंद किया जा चुका है। धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू की जाएगी। गौरतलब है कि राज्य के कई हिस्सों में हाल के दिनों में शराब के खिलाफ महिलाओं के आंदोलन में तेजी आई है और शराबबंदी के समर्थन में वे सड़कों पर उतरीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री बंद की जा चुकी है। अगले चरण में रिहायशी इलाकों, शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक स्थलों के पास शराब की बिक्री बंद की जाएगी। चौहान ने दोहराया कि राज्य में जल्द ही नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.