अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा‘ का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं। पहले उन्होंने ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म के कई पोस्टर्स शेयर किए। अब फिल्म के पहले गाने की झलक भी अक्षय पोस्टर्स के जरिए ही दे रहे हैं।
अक्षय ने फिल्म के पहले गाने ‘हंस मत पगली’ का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘तेरे रास्ते पे मेरा दिन कट जाएगा, हंस मत पगी प्यार हो जाएगा।’ इसके साथ ही अक्षय ने बताया कि फिल्म का पहला गाना कल रिलीज किया जाएगा।
Tere raste pe mera din kat jaega, #HansMatPagli pyaar ho jaega. Song out tomorrow. @ToiletTheFilm@psbhumipic.twitter.com/bWjypszxth
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 27, 2017
read more- amarujala